हिन्दू धर्म में लगाए जाने वाले छप्पन भोग

भगवान को लगाए जाने वाले भोग में  56 प्रकार के व्यंजन परोसे जाते हैं, जिसे छप्पन भोग कहा जाता है । यह भोग रसगुल्ले से शुरू होकर दही, चावल, पूरी, पापड़ आदि से होते हुए इलायची पर जाकर खत्म होता है ।

छप्पन भोग के पीछे की कथाएं निम्न है :-

कहा जाता है कि यशोदाजी बालकृष्ण को एक दिन में अष्ट पहर भोजन कराती थी । मतलब  बालकृष्ण आठ बार भोजन करते थे । जब इंद्र के प्रकोप से सारे व्रज को बचाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाया था, तब लगातार सात दिन तक भगवान ने अन्न जल ग्रहण नहीं किया ।  दिन में आठ प्रहर भोजन करने वाले व्रज के नंदलाल कन्हैया का लगातारसात दिन तक भूखा रहना उनके व्रज वासियों और माता  यशोदा के लिए बड़ा कष्टप्रद हुआ. भगवान के प्रति अपनी अन्न्य श्रद्धा भक्ति दिखाते हुए सभी व्रजवासियो सहित यशोदा जी ने 7 दिन और अष्ट पहर के हिसाब से 7X8= 56 व्यंजनो का भोग बाल कृष्ण को लगाया ।

श्रीमद्भागवत के अनुसार, गोपिकाओं ने भेंट किए छप्पन भोग:-

गोपिकाओं ने एक माह तक यमुना में भोर में ही न केवल स्नान किया, अपितु कात्यायनी मां की अर्चना भी इस मनोकामना से की, कि उन्हें नंदकुमार ही पति रूप में प्राप्त हों । श्रीकृष्ण ने उनकी मनोकामना पूर्ति की सहमति दे दी । व्रत समाप्ति और मनोकामना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ही उद्यापन स्वरूप गोपिकाओं ने छप्पन भोग का आयोजन किया ।

छप्पन भोग हैं छप्पन सखियां:-

ऐसा भी कहा जाता है कि गौलोक में भगवान श्रीकृष्ण राधिका जी के साथ एक दिव्य कमल पर विराजते हैं । उस कमल की तीन परतें होती हैं :-
प्रथम परत में “आठ”,
दूसरी में “सोलह” और
तीसरी में “बत्तीस पंखुड़िया” होती हैं ।
प्रत्येक पंखुड़ी पर एक प्रमुख सखी और मध्य में भगवान विराजते हैं ।
इस तरह कुल पंखुड़ियों संख्या छप्पन होती है ।
56 संख्या का यही अर्थ है ।

छप्पन भोग इस प्रकार है:-

  1. भक्त (भात),
    2. सूप (दाल),
    3. प्रलेह (चटनी),
    4. सदिका (कढ़ी),
    5. दधिशाकजा (दही शाक की कढ़ी),
    6. सिखरिणी (सिखरन),
    7. अवलेह (शरबत),
    8. बालका (बाटी),
    9. इक्षु खेरिणी (मुरब्बा),
    10. त्रिकोण (शर्करा युक्त),
    11. बटक (बड़ा),
    12. मधु शीर्षक (मठरी),
    13. फेणिका (फेनी),
    14. परिष्टïश्च (पूरी),
    15. शतपत्र (खजला),
    16. सधिद्रक (घेवर),
    17. चक्राम (मालपुआ),
    18. चिल्डिका (चोला),
    19. सुधाकुंडलिका (जलेबी),
    20. धृतपूर (मेसू),
    21. वायुपूर (रसगुल्ला),
    22. चन्द्रकला (पगी हुई),
    23. दधि (महारायता),
    24. स्थूली (थूली),
    25. कर्पूरनाड़ी (लौंगपूरी),
    26. खंड मंडल (खुरमा),
    27. गोधूम (दलिया),
    28. परिखा,
    29. सुफलाढय़ा (सौंफ युक्त),
    30. दधिरूप (बिलसारू),
    31. मोदक (लड्डू),
    32. शाक (साग),
    33. सौधान (अधानौ अचार),
    34. मंडका (मोठ),
    35. पायस (खीर)
    36. दधि (दही),
    37. गोघृत,
    38. हैयंगपीनम (मक्खन),
    39. मंडूरी (मलाई),
    40. कूपिका (रबड़ी),
    41. पर्पट (पापड़),
    42. शक्तिका (सीरा),
    43. लसिका (लस्सी),
    44. सुवत,
    45. संघाय (मोहन),
    46. सुफला (सुपारी),
    47. सिता (इलायची),
    48. फल,
    49. तांबूल,
    50. मोहन भोग,
    51. लवण,
    52. कषाय,
    53. मधुर,
    54. तिक्त,
    55. कटु,
    56. अम्ल