बुरी नजर झाड़ने का शाबर मंत्र

बुरी नजर झाड़ने का शाबर मंत्र

नजर लगना आज की चर्चा का विषय है। नजर लगना आमतौर पर बचो में पाया जाता है। बुरी नज़र को साइंस भी मानती थी और बुरी नजर से बचने के लिए लोग तरह तरह के टोटके करते है। आज हम आपको एक ऐसे शाबर मंत्र के बारे में जानकारी देंने वाले है जिसकी सहायता से बुरी नजर से बचा जा सकता है।

बुरी नजर से बचाने का मंत्र

यह जाने अनजाने मे लगी वह बुरी नजर है जो केवल किसी व्यक्ति को ही प्रभावित नही करती बल्कि व्यवसाय वाहन प्रापर्टी को भी नजर लग जाती है । कई दुकानो के आगे नीबू मिर्च लटकी हम बहुत बार देखते है। यह बुरी नजर से बचने का आसान तरीका है ।

जब भी हमारे घर में कोई ख़ुशी या सुख का आगमन होता है तो हमें लोगों की बुरी नज़रों का सामना करना पड़ता है. किसी छोटे बच्चे, गाड़ी, दुकान आदि को नज़र बड़ी ही आसानी से लग जाती है. अगर किसी भी कारण से आपके परिवार में कोई सदस्य या वाहन आदि बुरी नज़र से प्रभावित है तो आपको नज़र दोष उतारने का उपाय करना चाहिए। नज़र लगने के लक्षण को पता लगना ज़्यादा मुश्किल नही होता है. किसी छोटे बच्चे को अगर नज़र लग जाती है तो वह ज़ोर-ज़ोर से रोने लग जाता है और दूध पीना छोड़ देता है. अगर ऐसी स्थिति हो तो तुरंत नज़र दोष उतारने का उपाय करना चाहिए।

नज़र लगने के कुछ और भी लक्षण होते हैं जैसे – बार बार दूध का फटना, वजन का कम होना, बहुत ज़्यादा तनाव का होना, व्यापार का अचानक मंदा हो जाना, गर्दन या सिर में दर्द, आँखों में भारीपन, बैचेनी, चिंता, उल्टी का मन करना ये सब नजर लगने के मुख्य लक्षण होते हैं. अगर ये लक्षण आपको दिखने लगे तो आपको नज़र दोष उतारने का उपाय ज़रूर करना चाहिए ।

उपाय :- अगर किसी बच्चे को नजर लग जाए तो आप इस टोटके से उसकी नजर उतार सकते हैं. आप राई, नमक और लाल मिर्ची लेकर बच्चे ऊपर 7 बार उतारा दे कर अंगारों पर डाल दें. यह बच्च की नजर दोष उतारने का उपाय बहुत कारगर है ।

नजर उतारने का एक प्रभावशाली साबर मंत्र भी है जो पहले 108 बार सिद्ध करके फिर अपने लिए या दूसरो के लिए प्रयोग करे:-

ॐ नमो नजर जहाँ पद पीर न जानो

बोले छल सों अमृत बानी ।

कहो नजर कहाँ ते आई ।

यहाँ की ठौर तोहि कौन बताई ।

कौन जात तेरी , कहाँ ठाम ।

किसकी बेटी क्या तेरो नाम ।

कहाँ से उड़ी , कहाँ की जाया ।

अब ही बस कर ले तेरी माया ।

जाको दोष ताहि सिर पड़े ।

जाहर पीर नजर ते रक्षा करे ।

मेरी भक्ति, गुरु की शक्ति ।

फुरे मंत्र ईश्वरो वाचा ।।

उपरोक्त शाबर मंत्र द्वारा रोगी के सिर से पैर तक (ऊपर से नीचे की ओर ) झाड़ा करें । झाड़ा देने के लिए आप मोर पंख या चाक़ू का प्रयोग कर सकते है,यदि बच्चे को बार बार नजर लगती है तो उसे एक ताबीज़ बनाकर पहनाने चाहिए ।

नवरात्रों के रूप में पूजी जाने वाली नव दुर्गा के बारे में विशेष जानकारी

हम किसी भी साधना को सिर्फ ज्ञान उपार्जन के उद्देश्य से ही पोर्टल पर प्रस्तुत करते है। अपनी तरफ से हम अपनी व्यक्तिगत सोच को अलग पाते है। किसी भी प्रकार की साधना के लिए उपयुक्त गुरु को धारण करें तथा उसके परामर्शनुसार ही सिद्धि या साधना को पूर्ण करने का प्रयास करें। साधना से होने वाले किसी भी परिणाम के लिए हम उत्तरदायी नहीं है ।