मशान हटाने के लिए दुर्लभ शाबर मंत्र

अघोर साधना में मसान साधना का बहुत महत्व है। तामसिक तांत्रिक क्रियाओं में सबसे ज्यादा साधनायें शमशान में ही की जाती है। लेकिन सबसे ज्यादा नकारात्मक साधना इसी जगह से की जाती है। लेकिन कई तामसिक पर्तिकिर्या से वशीभूत होकर किसी पर मसान की चढ़ाई करवा देते है और दुसरो का बुरा चाहते है। अगर आप भी ऐसी किसी किर्या के सताये हुए है तो ये पोस्ट आपके लिए है। ध्यान रहे हम अपनी तरफ से किसी को प्रोत्साहित नहीं करते किसी भी प्रकार की साधना के लिए। किसी भी प्रकार के परिणाम के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

मसान तंत्र हटाने हेतु :-

आप सभी को आज हम आपको मसान क्रिया को नष्ट करने के लिए मंत्र दे रहे है जिसे कर आप फायदा ले सकते है । यह मंत्र अंत्यंत दुर्लभ है साथ में इसका प्रभाव बहुत ही जल्दी होता है। ये मंत्र एक प्रकार का शाबर मंत्र है।

मंत्र:-

ॐ काली काली महाकाली

इंद्र की बेटी ब्रह्मा कि साली

हांक पड़े महादेव के पूजा देहु

रक्त के भूत प्रेत मरी मसान आवत है

पंचमुखी हनुमान गदा ला चलाही

तोर गोदी ला खाई सत के महादेव होबे

तो मसान ला भगाबे दुहाई गौरा पारबती के

 

विधि:- मंत्र को किसी हनुमान मंदिर अथवा शिवमंदिर में किसी भी शनिवार से 11 दिन तक रोज 11 माला जाप करे भोग में चना गुड़ रखे भगवान शिव को दूध बेलपत्र चढ़ाए माला रुद्राक्ष वस्त्रासन लाल रखे मंत्र सिद्धि के बाद जब प्रयोग करना हो तब एक मुट्ठी पीली सरसों को 21 बार अभिमंत्रित कर के पीड़ित व्यक्ति के सर से 7 बार घुमा के आग में डाले, आग से अगर बदबू आये तो समझ लीजिए मसानि किया कराया हट गया है ।