आज मैं आपको गणेश जी एक साधना दे रहा हु जिसे विजय गणपति साधना भी कहा जाता है। जो खास कर उन लोगों के लिए वरदान है जिनके कोर्ट कचहरी के केस चल रहे है अथवा ईलेक्शन में जितना चाहते है तो आपको ये साधना एक बार अवश्य करनी चाहिए इसको कर आप अपने लक्ष्य पर विजय प्राप्त कर सकते है ये साधना मेरी प्रमाणित है ।
मंत्र:- ॐ वर वरदाय विजय गणपतये नम:।
विधि:-
धातु से निर्मित गणपति जी की मूर्ति चहिए या उनकी तस्वीर ले ओर उनका पंचोपचार पूजन करे , जल, कनेर के फूल , अर्पित करे अगरब्बति धूप जलाए, उनको केशर ओर चंदन का तिलक करें , ओर कनेर के फूल ना हो तो कोई भी लाल रंग के फूल ले सकते है भोग में गुड़ अर्पित कर सकते है या लड्डू या मोदक दे सकते है । माला मूंगा या रक्तचन्दन की ले, दिशा पूर्व ले वस्त्रासन लाल ले दीपक घी का लगाए और दिए हुए मन्त्र का सवा लाख का जाप करे साधना बुधवार से शुरू करे, साधना समाप्ति के बाद कन्याभोजन कराए।
ये साधना समाप्त होते ही जिस कार्य के लिए साधना करोगे उस मे आपको विजय प्राप्त हो जाएगी अगर आपका कोई कोर्ट में केस चल रहा हो या शत्रु की समस्या हो तो आप इस साधना के जरिये सबको पराभूत कर सकटे है।
ये साधना उन लोगो के लिए भी है जो इलेक्शन में जीतना चाहते है वो भी इस साधना के जरिये अपनी जीत पक्की कर सकते है जो व्यक्ति इस साधना को जिस कार्य हेतु करेगा उसे विजय अवश्य मिलेगी चाहे जो परेशानी हो इसमे कोई दो राय नही है भगवान श्री गणेश जी बहूत बड़ी ओर पावरफुल शक्ति है ये आपको व्व दे सकते है जो आपके नसीब में ना हो सबसे अच्छी बात ये है कि ये प्रस्सन भी जल्दी हो जाते है तो साधना कर अवश्य लाभ ले ।