शमशान जगाने का सिद्ध शाबर मंत्र

शमशान जगाने का सिद्ध शाबर मंत्र

बहुत से पाठकों द्वारा शमशान जगाने के मन्त्र के बारे में रिक्वेस्ट आ रही थी। आज में आपको शमशान  जगाने का मंत्र दे रहा हु जो की शमशान जगामे में आपकी इच्छा पूरी करने में आपकी मदद करेगा। ध्यान रहे की आप किसी पारंगत गुरु से इसकी दीक्षा जरूर ले अन्यथा परिणाम कुछ भी हो सकते है।  हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलबध करवाना है हम किसी भी प्रकार के परिणाम के लिए उतरदायी नहीं है। नवरात्रों के रूप में पूजी जाने वाली नव दुर्गा के बारे में विशेष जानकारी

आज आपको शमशान जागरण करने का सिद्ध शाबर मंत्र दे रहा हूं। अगर आपको साबर मंत्र का चमत्कार देखना है तो शमशान में जाकर इस मंत्र को पढीये और देखे चमत्कार। इस मंत्र के जरिए आप अपने दोस्त, मेहमान, साधक, किसी को भी शमशान जगा कर दिखा सकते है।

श्री शिवावतार महायोगी गोरक्षनाथ जी की उपासना व मंत्र प्रायोगिक भी है । गौरख नाथ जी ने जिन मंत्रो का निर्माण किया है वे अपने आप में सिद्ध होते है , उन्हें सिद्ध करने कि जरूरत नहीं होती है। ये मंतर जान साधारण कि भाषा में होते है।
होली, दिवाली, ग्रहणकाल, शिवरात्रि आदि में, आसन कोमल, मनोहर और चीकना हो, जगह-तुलछी, वन, गुरुआश्रम, तीर्थ स्थान, ,या अपने घर के किसी सुद्ध साफ कमरे में, पूर्व, उत्तर या पश्चिम की तरफ मुंह करके बैठे, इसमें करने वाले 7 आसनों में सुखासन सबसे इसमें “सुखासन” में बहुत देर तक बैठा जा सकता है ये आसन लगाकर तीन बार प्राणायाम तथा बाह्र कुंभक करके फिर श्री गोरक्षनाथ जी की सुन्दर प्रतिमा सामने लगाकर, तेल का दीपक व एक घी का जलावें, मंत्र में गोपनीय इस विज्ञान की की सबसे बङी प्रतिबध्ता है! अंग न्यास आदि करके, गोरक्षभगवान की पंचोपचार पूजन करके ।
ॐभूर्भु वः स्वः भगवते गोरक्षनाथाय नमः गंधमादि समर्पयामि एसा बोलते हुए गोरक्षनाथ जी के चंदन, सिन्दूर अनामिका अंगुली से चढ़ाकर उपरोक्त सहित, फिर अक्षत चढ़ाये! फिर पुष्प, या पुष्पमाला आदि चढ़ाये, विनियोग, ॠष्यादि, करन्यास आदि करके ध्यान आदि चित्त को एकाग्रह को, समदृष्टि रखते हुए जन कल्याणार्थ ही दिया है फिर ॐशिवगोरक्षॐ का

शमशान जागरण मंत्र:-

सत्य नाम आदेश गुरु का।

ओम गुरुजी ‌

भूत जगाऊ।

प्रेत जगाऊ।

डाकिन जगाऊ।

शाकीन जगाऊं।

चूडैल जगाऊ।

मुंजा बीर जगाऊं।

शमशान में हाहाकार मचाऊ।

शिव शक्ति से जगाओ।

अमुंक (यहा अपना गुरु का नाम ले)।

गुरू के हुकुम से जजाऊ।

मद्य की धार ऊपर चढ़ाऊ।

काली काली अमावस की रात।

7 दिन तक उपवास कराऊ।

तब मंत्र की सिद्धि पाऊं।

गुरु गोरखनाथ। मछंदर नाथ

यती हनुमान मेरे साथ।

मेरी भक्ति गुरु की शक्ति।

चले मंत्र ईश्वरी वाचा।।

शमशान जगाने का सिद्ध शाबर मंत्र

 

विधि: इस मंत्र का 7 दिन तक जाप करें 108 बार। यदि आप 108 बार जाप नहीं कर सकते तो कम से कम 51 बार जाप करें। ऐसा करने से मंत्र सिद्ध हो जायेग।

प्रयोग: जब श्मशान में हाहाकार मचाना हो तो , लोबान की धूनी करें श्मशान में, शराब, बकरे की कलेजी, गूगल, इनकी आहुति देते देते मंत्र का जाप करें।

कुछ ही समय में श्मशान में हाहाकार मच जाएगा। नवरात्रों के रूप में पूजी जाने वाली नव दुर्गा के बारे में विशेष जानकारी

अलग-अलग आवाजें आने लगेगी। भूत प्रेत आकर आपकी चहुं और नाचने लगेंगे।

याद रहे आपके पास सुरक्षा मंत्र सुरक्षा चक्र और गुरू मंत्र होना चाहिए तो ही आप शमशान जागरण कर सकते हैं हानी और नुकसान के जिम्मेदार हम नहीं रहेंगे कृपया इसकी दक्षता ले। हम किसी भी साधना को सिर्फ ज्ञान उपार्जन के उद्देश्य से ही पोर्टल पर प्रस्तुत करते है। अपनी तरफ से हम अपनी व्यक्तिगत सोच को अलग पाते है। किसी भी प्रकार की साधना के लिए उपयुक्त गुरु को धारण करें तथा उसके परामर्शनुसार ही सिद्धि या साधना को पूर्ण करने का प्रयास करें। साधना से होने वाले किसी भी परिणाम के लिए हम उत्तरदायी नहीं है ।

(लोकोपयोगी शाबर मंत्र है ज्यादा से ज्यादा पोस्ट को लाइक और साझा करें ताकि सभी जरूरतमंदों को )