हनुमान जी की बजरंग कैंची का शाबर मंत्र

हनुमान जी की बजरंग कैंची का शाबर मंत्र

आदेश और नमस्ते मेरे प्यारे दोस्तों भाई बहनों  आज मैं आपको बजरंगी कैंची शाबर मंत्र दे रहा हूं। इस बजरंगी कैंची से आप पर किसी ने कुछ किया हो टोना टोटका हो जादू जंतर मंतर सब कुछ दूर हो जाएगा हर काले ईल्म टोने टोटके का कतरन हो जाएगा। यह बजरंगी बाबा की कैंची है। रोग राई बीमारी हर एक चिज को काट डालती हैं।

अगर भाई एक बजरंगी कई जी आपने सिद्दीकी तो।ऐसा समझो जैसी आपकी जेब में आपने अपनी रक्षा हेतू एक धारदार चाकू रखा है। अगर आप फिर किसी ने मूठ चलाई हो, चुड़ैल ,डाकिन, मुंजा, वीर , चलाई हो तो आप सिर्फ मंत्र का सात बार उच्चारण करके अपनी छाती पर फूक मारोगे। जो भी भेजा गया हो उसकी तुरंत काट हो जाएगी। अब श्मशान में है क्या किसी जंगल की राई से गुजर रहे हैं आपके सामने कुछ आया जो आपको तकलीफ देने की कोशिश में है तो आप इस मंत्र को सात बार पढ़कर सामने वाला जो भी होगा उस तरफ फूंक मारे। ‌ तो उसको ऐसा महसूस होगा कि उसे कुछ चुप रहा है और वह आपके रास्ते से तुरंत हट जाएगा। चोटिल हो लेकिन और चोर हो पशु पक्षियों हो और वह रास्ता अपना छोड़ देगा।

हनुमान जी
हनुमान जी

 

बजरंगी कैंची बंगाली मंत्र :-

   बिस्मिल्लाह रहमानी रहीम

अल पाक फजले बिस्मिल्ला रहमान,

अटल खुरसी तेज खुरान ।

घड़ी-घड़ी में निकलै बान ।

लालो लाल कमान,

राखवाले की जबान ।

खाक माता खाक पिता ।

त्रिलोकी की मिसैली ।

राजा – प्रजा पड़ैमोहिनी ।

जल देखै, थल कतरै ।

राजा इन्द्र की आसन कतरै ।

तलवार की धार कतरै ।

आकाश पाताल,।

वायु – मण्डल को कतरै ।

तेंतीस कोटि देवी- देवताओं को कतरै ।

शिव – शंकर को कतरै ।

भीमसेन की गदा कतरै ।

अर्जुन को बाण कतरै ।

कृष्ण को सुदर्शन कतरै ।

सोला हंसा को कतरै ।

पेट में के बावरे को कतरै ।

दौलतपुर के डोमा को कतरै ।

ब्राह्मण के ब्रहम-राक्षस को कतरै ।

धोबी के जिन को कतरै ।

भंगी के जिन को कतरै ।

रमाने के जिन को कतरै ।

मसान के जिन को कतरै ।

मेरे नरसिंह से कतरै ।

गुरु के नरसिंह से कतरै ।

बैलातन चुड़ैल को कतरै ।

जहाँ खुरी नौ खण्ड,

बारह बंगाले की विद्या जा पहुँचे ।

अञ्जनी के पूत हनुमान

तोहे एक लाख अस्सी हजार पीर-पैगम्बरों की

दुहाई, दुहाई, दुहाई

विधि:- हर रोज 108 बार जाप करना है आपको पूरे 21 दिन तक । यदि आप 108 बार जाप नहीं कर सकते हैं तो कम से कम 51 बार जाप करें,मंत्र सिद्ध हो जाएगा।

किसी भी मारुति मंदिर में जाकर साधना को शुरुआत करने से पहले पूजा दे और साधना खत्म हो जाने के बाद और एक बार पूजा के और बजरंगबली हनुमान से प्रार्थना करना कि हे बजरंगबली हनुमान हे बजरंगी कैंची सिद्ध कर रहा हूं कृपया मुझे सहयोग दें और आप के आशीर्वाद से यह कैंची मुझे सिद्ध हो जाए ।

प्रयोग:- भूत प्रेत जादू टोना ग्रसित व्यक्ति को 21 बार अभिमंत्रित पानी करके पिलाए। सात निंबू अभिमंत्रित करके उस व्यक्ति के ऊपर से काट डाले। एक हरा निंबू 21 बार अभिमंत्रित करके अपनी दुकान मकान खेत कारोबार की जगह रख दे। वहां की नेगेटिविटी हट जाएगी। उस नींबू से सकारात्मक ऊर्जा खिलती रह जाएगी सुबह शाम रात दिन तक। और वहां का माहौल जहा नींबू रख दिया है वह सुरक्षित हो जाएगा। यानी उस जगह की सारी नकारात्मक शक्तिया जो होंगी वह नष्ट हो जाएगी।

हम किसी भी साधना को सिर्फ ज्ञान उपार्जन के उद्देश्य से ही पोर्टल पर प्रस्तुत करते है। अपनी तरफ से हम अपनी व्यक्तिगत सोच को अलग पाते है। किसी भी प्रकार की साधना के लिए उपयुक्त गुरु को धारण करें तथा उसके परामर्शनुसार ही सिद्धि या साधना को पूर्ण करने का प्रयास करें। साधना से होने वाले किसी भी परिणाम के लिए हम उत्तरदायी नहीं है ।