जिन्न शैतान ए इब्लीस साधना
प्रयोग-1
मैंने कभी कोई भूत प्रेत या परी जिन्न की साधना पोस्ट नही की पर कुछ समय से मुझे बोहोत सारे लोगो ने जिन्न साधना मांगी है ओर जैसी डिमांड थी उस हिसाब से मैं साधना दे रहा हु ए साधना एक शैतानी जिन्न के बादशाह की है जिसका नाम है इब्लीस जो बोहोत भयंकर ओर अति खतरनाक है मेरे एक परिचित द्वारा मुझे प्राप्त हुए थी , ये साधना वही लोग करे जो काफी मजबूत है और जिनके पास एक तगड़ा रक्षा कवच है, क्यो की आपकी एक गलती से आपकी जान जाएगी,,
सूचना-साधना में होने वाले किसी भी नुकसान या लाभ हानि के आप स्वयं जिमेदार रहेंगे, ये साधना अपने गुरु निर्देशन में करे , सावधानी हटी तो समझ लेना कड़ी पूरी बटी
विधान–>
ये साधना मात्र 3 दीन की है 3 दिन में वो शैतानी जिन्न हाजिर हो जाएगा साधना सुबह और शाम करना है ,,,,, शुक्लपक्ष में रविवार के दिन सूरज निकलने से पहले किसी एकांत जगह जाए जब सूर्य की पहली किरण पडे तब वहा पेशाब करे जब पेषाब करोगे तो उस जगह छोटा सा खड्डा पड़ जाता है उस मे बाए हाथ की उंगलियां घुमाना है खड्डे में घुमाते हुए मंत्र 101 बार पंढना है, शाम में फिर वही जाना है जब सूर्य अस्त होते समय और वही खड्डे में उंगलियां घुमाते हुए मंत्र पढ़ना है ऐसा सुबह और शाम 2 बार करना है जब वो सामने आएगा तब उस्से कुछ वचन लेने है ओर बदले में उंसको कुछ खाना देना पड़ता है मैने वचन तो बता दिए है पर मंत्र और एक चीज बाकी रखी है उसमें साधना जानकरी हेतु है….
मंत्र :-
।। बिस्मिल्लाह रहेमाने रहिम या खुदा मो हर्फिल ब् हे हज़र शू बा हक इ बा ।।
प्रयोग-2
जिन-जिन्नातो से कार्यसिद्धि:-
शाबर मंत्र विद्या में जिन्न प्रकट करने का बड़ा अद्धभुत तरीका दिया गया है। बहुत ही सरल मंत्र जिसका अनुष्ठान कोई भी कर सके। इन मंत्र अनुष्ठान से हम जिन्न को अपना गुलाम भी बना सकते है और मित्र भी। तब आप उनको चाहे कैसा भी कार्य बोलोगे वो करेंगे, नॉन स्टॉप करेंगे। पलक झपकते ही। जिन्न क्या क्या कर सकते है।
- कैसा भी वशीकरण करना हो, पलक झपकते ही वशीकरण पक्का, और उसके लिए जिन्न को नाम और फोटो दिखा दो उसकी, इतना ही बहुत है।
- कोई दुश्मन अगर परेशान कर रहा हो तो बस आपके इशारे की देर है। दुश्मन दुश्मनी छोड़ देगा।
- धन के लिए कहाँ पैसा लगाए या अच्छा जॉब नहीं मिल रहा है या बिज़नेस नहीं चल रहा है तो बस जैसा हुकुम दोगे वैसा ही होगा।
इसके अलावा सभी जगह पर जहां भी आवश्यकता हो सभी जगह पर जिन्न आपकी जितनी सहायता कर सकता है उतनी कोई और नहीं –
मंत्र:-
।। काली काली महाकाली। इन्द्र कि बेटी ब्रह्मा कि साली। बालक कि रखवाली। काले कि जै काली। भैरों कपाली। जटा रातों खेले। चंद हाथ कैडी मठा। मसानिया वीर। चौहटे लड़ाक। समानिया वीर। बज्रकाया। जिह करन नरसिंह धाया। नरसिंह फोड़ कपाल चलाया। खोल लोहे का कुंडा। मेरा तेरा बाण फटक। भूगोल बैढन। काल भैरो बाबा नाहर सिंह। अपनी चौकी बठान। शब्द साँचा। पिंड कांचा। फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा ।।
विधि: २१ शनिवार और रविवार को ये करना है। रात १० बजे के बाद २१ माला जपनी है। जिन्नात प्रकट होगा तब उसको वचनो में बांध लेना है। फिर जैसा कहोगे वैसा वो करेगा।
(नोट:-ये साधना प्रत्येक व्यक्ति के लिए नहीं है,इससे किसी को-किसी भी प्रकार का नुकसान हो तो हम जिम्मेदार नही रहेंगे)
वचन-
1-मैं जब बुलाउ तब आना है मैं जो कार्य बोलूं करना होगा
2-जब मैं तुझे हमेशा के लिए वापिस भेज दु तुझे जाना है 5 साल के बाद या 1 साल बाद..
3-मेरे घर से तुम 10 km दूर रहोगे मेरे घर वाले से तुम्हें कोई मतलब या वास्ता नही होगा जब मैं बुलाऊंगा तभी आओगे…..