लक्ष्मी प्राप्ति हेतु यंत्र

कई बार ऐसा होआ है की व्यक्ति धन पर धन व्यय करता जाता है लेकिन किसी भी व्यापर में सफलता नहीं मिलती है अथवा काम धंधा ढंग से नहीं चल पता है। उसका कारन थी रहता है की कोई भी कार्य सुबह दिन या नक्षत्र में नहीं होता या कोई और कारन होता है जिसकी वजह से व्यापर अथवा धंदे में सफलता नहीं मिलती है। व्यापारी या दुकानदार आदि लक्ष्मी यंत्र को विधिनुसार तैयार करने से लाभ प्राप्त कर धन प्राप्त कर सकते है। किसी भी प्रकार के स्वच्छ कागज पर अनार के वृक्ष की लकड़ी से कलम बना कर अष्ट गंध से इसे बनाएं। लक्ष्मी यंत्र इस प्रकार से बनाये –