कुछ ऐसे प्रमुख यंत्र है जो सुख समृद्धि शांति देते है और जिनकी शक्ति से मनुष्य को मनोवांछित फल की भी प्राप्ति होती है। इसी प्रकार के कुछ प्रमुख यंत्र यहाँ पर दिए गए है।
माँ दुर्गा का नाम हो और किसी का कार्य न हो ऐसा असंभव है। जिस प्रकार माँ दुर्गा अपने भगतो पर अपनी कृपा करती है उसी प्रकार माँ दुर्गा का यह यंत्र भी सभी मनुष्यों को अपनी अभिलाषाएं पूरी करने में मदद करता है। उनकी शक्ति में भढ़ोतरी होती है। उनकी बुद्धि के विकास में सहायता करता है अर्थात कहने का अर्थ है की यह यंत्र घर में व्यापत बाधाओं आदि को दूर भगाकार घर में सुख शांति समृद्धि प्रदान करता है
इस यंत्र की शक्ति इस यंत्र को सिद्ध करने में निहित है। इस यंत्र को ताम्बे के पात्र पर बनवा कर धुप आदि से इस यंत्र की पूजा अर्चना करके इसे अपने घर में उस स्थान पर रखे जहाँ पर आपके देवता का स्थान हो अर्थात मंदिर हो और नित्य प्रतिदिन इसकी पूजा अर्चना करे |
